सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी व्यापारी पर हुए जानलेवा हमलावरों का नहीं लगा सुराग


व्यापारियों में निराशा और आक्रोश की लहर

नारीबारी चौकी से महज 200 मीटर दूर का है पूरा मामला

नारीबारी चौकी व थाना शंकरगढ़ की पुलिस सघन जांच में जुटी-एसीपी बारा

प्रयागराज।थाना शंकरगढ़ के नारीबारी चौकी के अंतर्गत सुरवल चंदेल स्थित बाबा बैजनाथ केसरवानी के मकान के पास पावर ट्रैक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक रवि केसरवानी पुत्र स्वर्गीय देवदास केसरवानी निवासी चाकघाट के ऊपर बम से हमला हुआ जिसमें व्यापारी रवि बुरी तरह से घायल हो गया साथ में बैठे लोगों को भी जख्मी बताया जा रहा है इसको लेकर व्यापारी समाज में आक्रोश व्याप्त है तथा डरा सहमा भी नजर आ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि केसरवानी पुत्र स्वर्गीय देवदास केसरवानी आयु लगभग 35 वर्ष जो कि चाकघाट निवासी हैं और पावर ट्रैक एजेंसी का मालिक भी है बताते चलें कि रवि देर शाम लगभग 9 बजे अपने जीजा राकेश केसरवानी को साथ में बैठाकर प्रयागराज एक निमंत्रण में जाने वाला था लेकिन जैसे ही वह अपनी चार पहिया वाहन को सुरवल चंदेल स्थित अपने जीजा के द्वार पर खड़ी करके वह उतरने वाला था वैसे ही मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उस पर बम से हमला कर दिया जिसके चलते गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और रवि भी गंभीर रूप से घायल हो गया तथा साथ में बैठे हुए लोग भी घायल हो गए। जहां घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ए०सी०पी० बारा, थानाध्यक्ष शंकरगढ़ व चौकी इंचार्ज नारीबारी अनुराग घायल को इलाज हेतु स्वरुप रानी भिजवाने के बाद आगे की जांच पड़ताल में जुट गए। इस संदर्भ में ए०सी०पी० बारा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है शीघ्र अतिशीघ्र हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं इस प्रकरण को लेकर व्यापारियों ने भी कहा है कि यदि 24 घंटे के अंदर हमलावर नहीं पकड़े ग‌ए तो व्यापारी समाज इसको लेकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now