मूसलाधार बारिश के बाद भी भक्तों का हनुमान चालीसा पाठ करते हुए लगा तांता
नैनीताल। सरोवर नगरी व उसके आसपास निरंतर मूसलाधार बारिश होने के बाबजूद मां नैना देवी मंदिर व अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं का हनुमान चालीसा पाठ जारी रहा। यहाँ बता दे विगत कई दिनों से हर मंगलवार को देर शाम तक हनुमान चालीसा पाठ का हर सरोवर नगरी नैनीताल के मंदिरों में भक्तों द्वारा किया जाता है। मूसलाधार बारिश भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। स्थानीय लोगों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया।
वहीं कई दिनों से नेटवर्क की परेशानी होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल जनपद में लगभग तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण मार्ग मूसलाधार बारिश के चलते बंद हो गये हैं।जिनको खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।