चनक्या देह बनास नदी में गिरे युवक को तलाशने के लिए हर संभव प्रयास जारी


मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर 1 मार्च। चनक्या देह (बनास नदी) में गिरे युवक को बाहर निकालने के लिए जिला बचाव एवं राहत दल की सिविल डिफेंस के जवान एवं एसडीआरएफ की टीम का संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बचाव एवं सर्च अभियान निरंतर जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी शुक्रवार शाम को ग्राम पंचायत लोरवाड़ा के दोबड़ा खुर्द गांव में ठंडीराम पुत्र रामफूल मीना उम्र लगभग 40 वर्ष के जोलंदा पंचायत के मोतीपुरा गांव के चनक्या देह (बनास नदी) में डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। देर रात सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया। सूर्याेदय के साथ ही प्राथमिक तौर पर रेस्क्यू के लिए जिला बचाव एवं राहत दल की सिविल डिफेंस टीम द्वारा सर्च अभियान शुरू कर युवक को रेस्क्यू करने का प्रयास युद्ध स्तर पर प्रारंभ किया गया। साथ ही एसडीआरएफ मुख्यालय जयपुर को सूचित कर रेस्क्यू टीमें बुलाई गई। जिनके द्वारा मौका-ए-वारदात पर सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी है।
आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ एवं जिला स्तरीय बचाव एवं राहत दल को सर्च अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मौके पर उपस्थित जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी अनुप सिंह, नायब तहसीलदार विनोद शर्मा बचाव एवं राहत दल को निरंतर निर्देशन कर रहे हैं। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now