दीपों से जगमगाया हर घर आंगन खुशियों की आतिशबाजी से आसमान हुआ सतरंगी


दीपों से जगमगाया हर घर आंगन खुशियों की आतिशबाजी से आसमान हुआ सतरंगी

प्रयागराज। पांच दिवसीय दीपोत्सव का सबसे खास दिन दीपावली का त्यौहार खुशियां उमंग और उत्साह लेकर आया जो रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार सुबह से ही बाजारों में रौनक रही बड़ी खरीदारी से लेकर छोटी-छोटी जरूरी चीजों की खरीदी के लिए बाजार ठसाठस भरा रहा। खुशियों के इस त्यौहार को बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सब ने बड़े ही उत्साह से मनाया। लोगों ने शुभ मुहूर्त में श्री गणेश महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। एक दूसरे को बधाई देकर मुंह मीठा करवा कर त्यौहार की खुशियां लोगों ने दोगुनी की। मंदिरों में भी दीपदान करने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। फिर शुरू हुआ आतिशबाजी का सिलसिला जो देर रात तक चलता रहा। शाम को आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो गया। पटाखे की गूंज तो नगर से लेकर गांव की गलियों में शाम से ही सुनाई देने लगी लेकिन जैसे-जैसे रात हुई वैसे-वैसे आसमान रंगीन रोशनियों से नहा उठा। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में दीपावली को लेकर गजब का उत्साह नजर आया।

एक हजार रुपए तक बिकी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं
बाजारों में लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं की खूब बिक्री हुई मुख्य बाजार सहित हर बाजार में लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं की दुकान लगी हुई थी।15 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक की प्रतिमाएं बाजारों में बिकीं। आकार और सजावट के आधार पर प्रतिमाओं के दाम रहे देर रात तक बाजार में खूब खरीदारी चलती रही।
हाथी ,घोड़ा, खील, बताशा, गट्टा, लाई, मुरमुरा और मिट्टी के दीपक की बिक्री रही जबरदस्त
लक्ष्मी गणेश पूजा के लिए सड़क के किनारे दुकाने लगाकर प्रसादी के लिए तरह-तरह के प्रसाद बेचे गए। इन दुकानों से लोगों ने बड़ी मात्रा में प्रसादी खरीदी। इसके साथ परंपरागत शक्कर के रंग-बिरंगे हाथी ,घोड़े ,लाई मुरमुरा और मिठाई बिकती रही।
ड्राई फ्रूट मिठाईयों की खूब रही मांग
मिष्ठान विक्रेताओं ने बताया कि इस बार मावे की मिठाइयों के स्थान पर ड्राई फ्रूट की मिठाइयों की बड़ी श्रृंखला तैयार थी और समय के साथ उसकी मांग भी खूब बढ़ी है। खासकर ड्राई फूड बर्फी की अच्छी मांग रही जो शुगर फ्री है। इसके अलावा काजू बाइट ,काजू स्पेशल और शुद्ध घी से बने मंसूर पाक ,चिरौंजी बर्फी के साथ ही बंगाली मिठाईयां की भी खूब मांग रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now