जिला बचाव एवं राहत दल द्वारा बचाव एवं राहत कार्य जारी
एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें द्वारा बचाव एवं राहत कार्य जारी
गंगापुर सिटी, 07 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशन में गुडला ग्राम पंचायत में रामनगर ढोसी में बैरवायों की ढाणी में बुधवार को बोरवेल में गिरी महिला को बाहर निकालने का राहत एवं बचाव कार्य निरंतर जारी है।
जिला कलक्टर ने बताया कि दोपहर बाद सूचना मिलते प्राथमिक तौर पर रेस्क्यू एवं ऑक्सीजन के लिए बीसीएमओ डॉ. नंद किशोर मीणा सहित उनकी मेडिकल टीम को मौके पर तैनात कर बोरवेल में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई गई । साथ ही जिला बचाव एवं राहत दल द्वारा प्राथमिक बचाव एवं राहत कार्य शुरू कराकर महिला को रेस्क्यू करने का प्रयास युद्ध स्तर पर निरंतर जारी रखा गया। पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। वहीं एनडीआरएफ संभागीय मुख्यालय भरतपुर एवं एसडीआरएफ मुख्यालय जयपुर को सूचित कर रेस्क्यू टीमें बुलाई गई जिनके द्वारा मौका – ए – वारदात पर रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर जारी है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उप जिला कलक्टर अंशुल सिंह बचाव एवं राहत दल कर निरंतर निर्देशन कर रहे हैं। साथ ही पुलिस जाप्ता मुस्तैदी से तैनात हैं सीसीटीवी के लिए डीओआईटी के उपनिदेशक मनोज कुमार मीना के निर्देशन में तकनीकी टीम एवं जिला बचाव एवं राहत दल के सिविल डिफेंस के जवान एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बचाव कार्य में कार्यरत हैं।