विद्यार्थियों की समस्याओं का हरसंभव समाधान : जोगिन्दर अवाना

Support us By Sharing

विद्यार्थियों की समस्याओं का हरसंभव समाधान : जोगिन्दर अवाना

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, बुढ़वारी खुर्द में अंग्रेजी विद्यालय का किया लोकार्पण

नदबई, 8 जुलाई। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने गांव बुढ़वारी खुर्द में क्रमोन्नत राजकीय अंग्रेजी विद्यालय का लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व छात्राओं को सहयोग करने के लिए ग्रामीणों को संकल्प दिलाया। इससे पहले विभागीय अधिकारी व ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया।
समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने देश व समाज के विकास के लिए शिक्षा को जरुरी बताते हुए ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षित होने को कहा। साथ ही विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर बजट की कमी नही रहने व प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए महंगाई राहत शिविर में पंजीयन कराने व योजनाओं से लाभान्वित होकर मुख्यमंत्री के विजन को पूरा करने का आहृवान किया।
समारोह में ग्रामीणों ने अलग-अलग समस्याओं को लेकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन दिया। जिस पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में विगत चार साल में हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को राजनीतिक गुटबाजी से दूर रहने व सहयोग करने को कहा। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में विगत चार साल में हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को राजनीतिक गुटबाजी से दूर रहने व सहयोग करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान मुख्य ब्लॉंक शिक्षा अधिकारी मुकुट सिंह गुर्जर, कांग्रेस ब्लॉंक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, प्रधानाचार्य संजू सिंह, प्रताप सिंह सरपंच भी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!