धुलेटा जलाराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में प्रत्येक गुरुवार को हजारों बापा के प्रसाद का लाभ उठा रहे हैं


बामणा| साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर तहसील के धुलेटा जलाराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र में जलाराम बापा की प्रसादी का प्रत्येक गुरुवार को हजारों नर-नारी, बच्चे एवं साधु-संत जलाराम बापा के प्रसाद का लाभ उठा रहे हैं। जलाराम बापा का श्राद्ध इस बार भाद्रपद कृष्ण पक्ष के दसवी तिथि को मनाने का निर्णय ट्रस्ट द्वारा लिया गया था। जलाराम मंदिर ट्रस्टी के रूप में मनोज भाई उपाध्याय ने बताया कि श्राद्ध का लाभ (1) स्वर्गीय नरसिंहभाई धनजीभाई पटेल के पुत्र महेंद्रभाई और हरेशभाई-चोंटासन कंपा, (2) पीयूषभाई कांतिभाई उपाध्याय – रिंटोडा (3) मधुबेन हरिभाई मुलाभाई पटेल – मुनाई। धुलेटा ट्रस्ट मंडल के सदस्यों, ग्रामीणों,श्रद्धालुओं व दानदाताओं ने भोजन की व्यवस्था में सहयोग किया।


यह भी पढ़ें :  विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now