ग्राम पंचायत मुंदड़ी एवं भीमपुरा के समस्त गांवो द्वारा प्रतिवर्ष बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा निकाली


कुशलगढ| ग्राम पंचायत मुंदड़ी एवं भीमपुरा के समस्त गांवो द्वारा प्रतिवर्ष बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा निकाली जाती है! जिसमें सभी भक्तजन नाचते गाते प्रारंभ स्थान से अंतिम धर्मसभा तक पैदल चलते हुए सभी गांव का भ्रमण करने के बाद गंतव्य स्थान पर भंडारे के साथ समापन करते हैं! जहां समापन होता है उसी गांव से अगले सत्र झांकी निकालकर दूसरे गांव में समापन किया जाता है। आज यह झांकी सूरजकुंड माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर काजलपाड़ा,हमीरपुर, मुंदड़ी,नाथपुरा वाया सुनारिया,तलाईपाड़ा होते हुए 14किलोमीटर खेरदा माताजी मंदिर पर पहुंची वहां पर धर्म सभा हुई धर्म सभा को मुख्य वक्ता कमलेश शास्त्री खडगदा धाम ने संबोधित किया एवं श्रीमान जिला संघ चालक व जिलाअध्यक्ष वनवासी कल्याण परिषद के विजयसिंह देवदा गुजरात से पधारे संत आदि ने धर्म सभा में उपस्थित धर्म प्रेमियों को संबोधित किया! अंत में भंडारे के साथ यात्रा का समापन हुआ! यात्रा का रास्ते में जगह-जगह पर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया! काजलपाड़ा मैं बिरसा मुंडा नवयुवक मंडल द्वारा स्वागत किया गया साथ ही प्रसादी की व्यवस्था की गई! कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जोहसिंह देवदा ने किया। आभार बाबा रामदेव सेवा समिति अध्यक्ष बहादुरसिंह डामोर ने व्यक्त किया! यह जानकारी समिति संरक्षक देवगिरी महाराज ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now