विकास कार्यों को धरातल पर लाने में सभी बनें भागीदार

Support us By Sharing

जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को

शत-प्रतिशत करायें लाभान्वित – भजनलाल जाटव

भरतपुर, 22 जुलाई। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को जनहितैषी एवं जनकल्याणकारी बजट समर्पित किया उसको धरातल पर लाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री जाटव शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप राज्य में आमजन को निशुल्क उपचार के लिये संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित रहे परिवारों को शतप्रतिशत पंजीयन कराकर लाभान्वित करायें साथ ही निशुल्क जॉच येाजना, निशुल्क दवा योजना का भी लाभ आमजन को पूर्णरूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसके लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निगरानी रखने के निर्देश दिये तथा समस्त चिकित्सा संस्थानों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निशुल्क दवाऐं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में रोगी को बाजार की दवा न खरीदनी पडे। उन्होंने इसके लिये संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को भी नियमित चिकित्सा संस्थानों पर निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने वैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बहुप्रतिक्षित सोनोग्राफी मशीन को तत्काल लगाये जाने के निर्देश दिये साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा संस्थानों में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे पर्यावरण में सुधार के साथ ही रोगियों को भी लाभ मिल सके।
बैठक में शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुये सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही विद्यार्थियों को पर्याप्त सुविधाऐं भी उपलब्ध हों जिससे विद्यालयों में नामांकन को बढाया जा सके इसके लिये राज्य सरकार ने मिड डे मील के साथ ही मुख्यमंत्री गोपल दुग्ध योजना , मुख्यमंत्री निशुल्क ड्रेस योजना एवं महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने जिले मेें नामंकित बच्चों को राज्य सरकार के निर्धातिर नियमानुसार मिड डे मील एवं गुणवत्तापूर्ण दूध का वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें साथ अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये पर्याप्त संख्या में फैकल्टी लगायें। उन्होंने कहा कि जिले के 10-15 विद्यालयों को मॉडल विद्यालयों के रूप में विकसित करें जिसमें स्मार्ट क्लास रूम, स्वच्छ वातावरण हेतु सघन वृक्षारोपण , किचिन गार्डन के साथ ही उचित सफाई व्यवस्था रखें जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा का अलग वातावरण महसूस हो सके इसके लिये स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों का सहयोग लें। उन्होंने समसा के तहत वैर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुहारी के विद्यालय में स्वीकृत भवन निर्माण के कार्य को काफी समय से लम्बित होने के कारण संबंधित अधिकारी के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा ग्राम पंचायत सैंथली के विद्यालय के लम्बित निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के भी निर्देश दिये।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री जाटव ने जिला कलक्टर को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना पालनहार का जिले में सर्वे कराकर वंचित पात्र परिवारों को लाभान्वित करायें इसके लिये उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे विद्यालयों में अध्ययनरत पालनहार से वंचित विद्यार्थियों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने खनन क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक जो सिलकोसिस पीडितों की पहचान के लिये विशेष शिविर लगाकर निर्धारित समय में संवेदनशील होकर लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जलजीवन मिशन की समीक्षा करते हुये जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना को समय पर पूर्ण कराने का प्रयास करें जिससे आमजन को घर घर कनेक्शन के माध्यम से मीठा एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत संवेदकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सडकों का दुरूस्तीकरण कराये जाने के पश्चात ही भुगतान किया जाये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिले में स्वीकृत सडकों के साथ ही अन्य विभागीय भवन निर्माण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में श्री जाटव ने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की सुविधाओं एवं क्षेत्र के विकास के लिये की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर लाने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिये संबंधित जनप्रतिनिधियों के साथ जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय कर समस्याओं का निस्तारण कराकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें।
बैठक में जिला कलक्टर लोकबंधु ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैठक में सार्वजनिक निर्माण मंत्री द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें साथ ही बजट घोषणाओं के संबंध में आ रही समस्याओं के निराकरण के संबंध में संबंधित प्रशासनिक अधिकारी के समन्वय से जिला प्रशासन को अवगत करायें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ,अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार , अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, घना उद्यान के निदेशक मानस सिंह , नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *