बांसवाड़ा|स्थानीय विद्यालय में पूर्व छात्रों की सामूहिक बैठक राजस्थान क्षेत्र संगठन मंत्री गोविंद कुमार के व जिला सचिव ललित कुमार दवे के सानिध्य में संपन्न हुई। परिचय व स्वागत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी ने किया ।इस अवसर पर गोविंद कुमार ने पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी ने 10 से 12 वर्षों तक इस विद्यालय में अध्ययन किया साथ ही आज हम सभी किसी न किसी अच्छे कार्य क्षेत्र में स्थापित हुए हैं, तथा विद्यालय के से प्राप्त शिक्षा व संस्कारों को अपने निज जीवन व समाज में प्रसारित कर रहे हैं। किसी भी व्यक्ति के जीवन में सफलता प्राप्त करने व ऊंचाइयों को प्राप्त करने में जितना योगदान माता-पिता का होता है, उतना ही विद्यालय व गुरुजनों का भी होता है, अतः जिस विद्यालय में हमने अध्ययन किया है उससे हमारा जुड़ाव होना चाहिए साथ ही हमें सामाजिक कार्य करते हुए समाज व देश में व्याप्त वर्तमान चुनौतियां को दूर करने में अपना योगदान देना चाहिए। गोविंद कुमार ने कहा कि वर्तमान में विद्या भारती के पूर्व छात्र पोर्टल पर 10 लाख 29 000 पूर्व छात्र पंजीकृत हैं जो की किसी भी संस्था के पूर्व छात्र पंजीयन में सर्वाधिक हैं ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र परिषद संयोजक कपिल पाटीदार ने किया तथा आभार पूर्व छात्र परिषद सह संयोजक गोविंद पटेल ने व्यक्त किया।