बांसवाड़ा| स्थानीय विद्यालय में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह अश्विन प्रणामी (सेवानिवृत प्राचार्य) गोमती शंकर पंड्या (सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक) अंबा दास जी वैष्णव (सेवानिवृत्ति पोस्टमास्टर) एवं गोपाल पाटीदार (उप सरपंच बागीदौरा )के सानिध्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर करवाया। अतिथियों का परिचय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी ने कराया। स्वागत विद्यालय के आचार्य गुणवीर सिंह चौहान, बहादुर कटारा, कांतिलाल मसार व नरेश डामोर ने करवाया । परीक्षा प्रभारी भरत रख ने वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए विद्यालय का शैक्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय में समग्र परीक्षा परिणाम में कक्षा उदय का भैया प्रियांशु पारगी 100% प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ प्रथम स्थान पर रहा ।साथ ही प्रत्येक कक्षा में शैक्षिक परिणाम में प्रथम द्वितीय, उपस्थिति में प्रथम, द्वितीय तथा अनुशासन में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भैया बहनों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर अश्विन प्रणामी ने साथ में आए हुए अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा ,कि भैया बहनों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय का जितना योगदान होता है उतना ही योगदान माता-पिता का भी होता है ,अतः हमें गुरुजनों के मार्गदर्शन में अपने बालकों की घर पर दिनचर्या, उनके आहार विहार आदि का भी ध्यान रखना चाहिए ।साथ ही उन्होंने भैया बहनों से विद्यार्थी के पांच लक्षण व उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की । अंबादास वैष्णव ने कहा कि बालक में विद्या अध्ययन के साथ-साथ संस्कारों का बीजारोपण भी होना चाहिए। गोमती शंकर पंड्या ने अभिभावकों से बातचीत में कहा कि हमें घर पर बालक का ध्यान किस प्रकार से रखना चाहिए। कार्यक्रम का आभार उपसरपंच व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य गोपाल पाटीदार ने ज्ञापित किया ।यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख निरंजन दवे ने दी।