शाहपुरा में गणेश पांडाल के मामले में भाईचारा और शांति की मिसाल

Support us By Sharing

प्रकरण का पटापेक्ष, दोनो समुदायों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

शाहपुरा के गणेश पांडाल में बुधवार को जानवर के अपशिष्ट मिलने के मामले में दोनों पक्षों ने भाईचारे और समझदारी का परिचय दिया। बुधवार रात को जब एक महिला की संलिप्तता सामने आई, तो तनाव उत्पन्न हो गया था। हालाँकि, सीसीटीवी फुटेज की गहन समीक्षा के बाद स्पष्ट हुआ कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति की कोई भूमिका नहीं थी। अपशिष्ट एक श्वान द्वारा पांडाल में लाया गया था, और पुलिस द्वारा इस घटना की सही तस्दीक की गई।

दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे के प्रति भाईचारे का प्रदर्शन करते हुए आज आपस में एक दूसरे का पुष्पवर्षा के माध्यम से स्वागत किया। इस पूरे प्रकरण में तनाव के लिए खेद जताते हुए, दोनों पक्षों ने आपसी समझदारी और एकता को प्राथमिकता दी।
शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट ने भी इस दौरान मौजूद रहकर शांति बनाए रखने के लिए लोगों का आभार जताया। महिला को, जिसके ऊपर संदेह था, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निर्दोष पाया गया। अधिकारियों ने शाहपुरा की शांति और भाईचारे को बरकरार रखने में समुदायों के सहयोग की प्रशंसा की।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!