राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
सवाई माधोपुर 13 अक्टूबर। 67 वीं राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट आयोजन स्थल ऋषभदेव उदयपुर में सवाई माधोपुर जिले की टीम खेल प्रशिक्षक देवनारायण गुर्जर व दलाधिपति ओमप्रकाश मीना के नेतृत्व में छात्र एवं छात्रा वर्ग की टीमों ने सात राउंड के मैचों में अपनी जीत दर्ज कर जिले का नाम रोशन किया।
छात्र टीम प्रभारी राहुल सिंह गुर्जर ने बताया की छात्र वर्ग में प्रणय पालीवाल व सुनील बैरवा ने चार राउंड में, आयुष बैरवा, पार्थ जैन, निश्छल गौतम सभी खिलाड़ियों ने तीन राउंड में जीत दर्ज की। छात्रा टीम प्रभारी कु.सुनीता शर्मा ने बताया की छात्रा वर्ग में रूपल सुवालका ने छः राउंड में, मिष्टी अग्रवाल व कल्पना गुर्जर ने चार राउंड, किरण गुर्जर ने तीन राउंड, मान्यता गौतम ने दो राउंड में जीत दर्ज की। फिजिकल डिप्टी तेजसिंह जाट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सवाई माधोपुर जिले का गौरव बढ़ाने पर खिलाड़ियों, टीम प्रशिक्षक, दलाधीपति व टीम प्रभारियों को शुभकामनाएं दी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।