बागोर मॉडल विद्यालय के छात्रों का जेईई मेन्स परीक्षा परिणामो में उत्कृष्ट प्रदर्शन


विष्णु चौधरी ने 95.12 प्रतिशत, रवि कुमार बलाई ने 91 प्रतिशत एवं पवन कुमार गाडरी ने 89.12 प्रतिशत अंक किए अर्जित

भीलवाड़ा।स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बागोर, ब्लॉक मांडल भीलवाड़ा के पूर्व में अध्यन्नरत रहे तीन विधार्थीयो का जेईई मैन्स में चयन हुआ। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में विष्णु चौधरी ने 95.12 प्रतिशत, रवि कुमार बलाई ने 91 प्रतिशत, एवं पवन कुमार गाडरी ने 89.12 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जेईई एडवांस के लिए योग्यता अर्जित की। विद्यार्थीयो ने सफलता का श्रेय विद्यालय में तैयार मजबूत नीवं, माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है, नियमित अध्ययन से ही लक्ष्य अर्जित किया जा सकता है। संस्था प्रधान एजाज हुसैन शेख ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी एवं बताया कि स्थानीय विद्यालय में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा के साथ अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन करवाया जाता है। शेख ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर रहे है एवं पूर्व में भी चयनित होकर स्थानीय विधालय के ही छात्र अनुराग शर्मा जो वर्तमान में आईआईटी कानपुर में सिविल इंजीनियरिंग एवं राहुल माली आईआईटी पटना से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर रहे है एवं रानू जाट जो कि नीट में चयनित होकर नागपुर से एमबीबीएस कोर्स कर रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now