बोलिवुड स्टार अमृता राव होगी चीफ ज्युरी, रजिस्ट्रेशन 12 मार्च तक
भीलवाड़ा|भारतीय संस्कृति के उत्थान को समर्पित मिताली इवेंट्स उदयपुर के बैनर तले भारतीय नारी सशक्तिकरण व भारतीय परिधानो के प्रोत्साहन का उद्देश्य लिए प्रतिक्षित अनन्य सुंदरी इंडियन ट्रेडिशन वियर एंड ब्यूटी कांटेस्ट का सेमिफाइनल दिनांक 22 मार्च को दोपहर 1 बजे मेवाड़ पैलेस में आयोजित होगा। वही दिनांक 23 मार्च को शाम 5:30 बजे चयनित टॉप 10 के बीच गीतांजली मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा। विजेता को अनन्य सुंदरी क्राउन व 51,000 सेलिब्रेटी जज द्वारा प्रदान किया जाएगा वही प्रथम रनर अप को 21000 व अनन्य सुंदरी सैश, द्वितिय रनर अप, को 11,000 व अनन्य सुंदरी अवार्ड दिया जायेगा।आयोजन प्रमुख श्रीमती मिताली जैन ने बताया कि ग्रैंड फिनाले की चीफ ज्युरी बॉलिवुड स्टार अमृता राव होगी, वही सेलिब्रेटी स्कीन कोच भुवनेश्वरी जड़ेजा, सैलिब्रेटी फेशन डिजाइनर आयुषी चपलोत, व प्रसिद्ध समाज सेवी दीपा सिसोदिया बतौर जूरी शिरकत करेगी। सेमिफाइनलस में ऑनलाइन ऑडिशन्स से चयनित टॉप-20 का जजमेंट मिस इंडिया विजेता उशा जैन, अनेको ब्युटी कोन्टेस्ट विजेता कृति सरुपरिया, राजीव सुरती डाँस क्लासेज निदेशक लीना शर्मा करेगी। मिताली जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में 20 से 40 वर्षीय युवतीया भाग लेगी , प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन दिनांक 12 मार्च को रात्री दस बजे तक होगा । “

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.