बौंली, बामनवास। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा बौंली के वार्षिक चुनाव राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी संजय शर्मा व पर्यवेक्षक रामप्रसाद शर्मा की देखरेख में बौंली उपशाखा के अध्यक्ष पद पर प्यार सिंह गुर्जर, मंत्री पद पर चतुर्भुज महावर, कोषाध्यक्ष पद पर श्योजी यादव, महिला मंत्री अपर्णा त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजीलाल भारती, उपसभा अध्यक्ष रघुवर प्रसाद प्रजापत, उपसभा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुर्जर व सुंदरदास रैगर, उपाध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा एवं अध्यापक प्रतिनिधि जीतराम गुर्जर, संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि सुरज्ञान गुर्जर एवं पंचायत शिक्षक सदस्य मुकेश गुर्जर एवं जितेंद्र शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।