यूनेस्को का उद्देश्य तोड़ना नहीं बल्कि जोड़ना है: माली
भीलवाड़ा 29 जनवरी। जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा की कार्यकारिणी बैठक ईरांस स्थित देवछाया विहार कॉलोनी में यूनेस्को टेम्पल (सरस्वती मंदिर) परिसर में यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली के मुख्य आतिथ्य व जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। माली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला यूनेस्को एसोसिएशन स्थानीय स्तर पर बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों और कॉर्पोरेट के महासंगम से यह संस्था गत काफी समय से स्थानीय रूलर व अरबन विकास को भी नए-नए आयाम देने में लगी है। माली ने यह भी कहा कि यूनेस्को से उन्ही लोगों को जुड़ना चाहिए जो किसी भी तरह के विवाद, दरकाव या टूटन की बात नहीं करते है। यूनेस्को का उद्देश्य तोड़ना नहीं बल्कि जोड़ना है।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन के सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा व प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में यूनेस्को के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के साथ ही मंदिर पर आगामी माह में बसंत पंचमी पर्व पर दो दिवसीय प्रथम पाटोत्सव समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। समारोह को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन भी अतिशीघ्र किया जायेगा।
जिला कार्यकारणी की बैठक में जिला यूनेस्को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुष्पा सुराणा, संगठन सचिव कमलेश जाजू, निदेशक गिरिराज काबरा, तोताराम सांखला, कैलाश चन्द्र धाकड़, विजय कोठारी, गोवर्धन वैष्णव, चिरंजीलाल टांक, ओम उज्ज्वल, रामचन्द्र मून्दड़ा, नरेन्द्र वर्मा, अरूण शर्मा, विद्यासागर सुराणा, यूनेस्को यूथ क्लब के सचिव संजय शर्मा, शंकर लाल गोयल, पवन शर्मा, कन्हैयालाल बुलिवाल सहित यूनेस्को के कई सदस्य उपस्थित थे।