माहेश्वरी धर्मशाला सिंगोली समिति की कार्यकारणी बैठक सम्पन्न, साधारण सभा की बैठक 29 को


निर्माणाधीन चौक डोम के लिए भामाशाह गोपाल राठी का आभार व्यक्त किया

भीलवाड़ा।  माहेश्वरी धर्मशाला सिंगोली कार्यकारणी समिति की बैठक अध्यक्ष घनश्याम राठी की अध्यक्षता मे सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में धर्मशाला में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु व्यवस्थापक को निर्देशित किया तथा धर्मशाला मे लगभग 70 बाय 70 के चौक मे भामाशाह गोपाल राठी (संदीप हुण्डई भीलवाड़ा) द्वारा निर्माणाधीन चौक डोम कार्य का भी अवलोकन किया। डोम का कार्य लगभग आधा पूर्ण हो चुका। धर्मशाला समिति के पदाधिकारियों की ओर से भामाशाह गोपाल राठी का आभार व्यक्त किया गया। घनश्याम राठी ने शीघ्र ही नये कमरो का निर्माण करने का प्रस्ताव रखा तथा उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण काबरा को नक्सा बनवाने का दायित्व सौपा। मंत्री ओम प्रकाश लढ़ा ने बताया कि आगामी अमावस्या दिनांक 29 जनवरी बुधवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित की जायेंगी जिसमे धर्मशाला समिति के सभी सदस्य भाग ले सकेंगे। बैठक में कोषाध्यक्ष सतीश सोमानी अच्छी सुविधाएं सुलभ कराने की बात कही। इस अवसर समाज के श्रीराम सोमानी, व्यवस्थापक हरक लाल सोमानी, प्रहलाद राय पोरवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  आदिशक्ति फाउंडेशन में नई नियुक्तियां
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now