विजेता साहित्यकारों की हुई घोषणा
डीग 2 जून|श्री हिंदी पुस्तकालय समिति डीग के अरुण सभागार में रविवार की सुबह समिति के अध्यक्ष मानसिंह यादव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान बैठक में श्री हिंदी पुस्तकालय समिति के 98 वें स्थापना दिवस 27 जुलाई 2024 को सम्मानित होने वाले विजेता साहित्यकारों की घोषणा की गई।
श्री हिंदी पुरस्कार समिति के अध्यक्ष मानसिंह यादव ने बताया कि श्री हिंदी पुस्तकालय समिति डीग अपने स्थापना दिवस 27 जुलाई 1927 से ही ब्रजभाषा के संरक्षण संवर्धन व हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु कार्य करती आ रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी ब्रजभाषा की 13 व हिंदी की 12 विधाओं में अखिल भारतीय स्तर पर प्रविष्टियां आमंत्रित की गई। जिसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा व राजस्थान सहित 165 साहित्यकारों ने प्रविष्टियां भेजकर साहित्यिक प्रतियोगिता में भाग लिया। जिनका मूल्यांकन गुप्त कोड अंकित कर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के हर विधा के तीन-तीन विषय विशेषज्ञों से कराया गया। जिनसे प्राप्त अंकों के आधार पर परिणाम तैयार किया गया जिसकी समीक्षा समिति द्वारा गठित उप समिति ने गुप्त कोड नंबर के आधार पर 30 मई 2024 को की है। तत्पश्चात गुप्त कोड नंबर से ही रविवार 2 जून को परिणाम घोषित किया गया। अध्यक्ष यादव ने बताया कि विजेता साहित्यकारों को 98 वें स्थापना दिवस 27 जुलाई 2024 प्रातः 11:00 बजे होने वाले भव्य व शानदार समारोह में सम्मानित कर नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर समिति के महामंत्री मनोहर लाल शर्मा, समिति के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता, कृष्ण कुमार मुद्गल, सुरेंद्र पाल जग्गी,जगदीश यादव, अनिल कुमार गुप्ता एडवोकेट, धर्मवीर सिंह एडवोकेट, सुरेश जैन, कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र सार्थक, अरविंद कुमार कौशल,सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य मौजूद थे।