अभिभाषक संस्था शाहपुरा की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित

Support us By Sharing

अभिभाषक संस्था शाहपुरा की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित

शाहपुरा। अभिभाषक संस्था के सदस्यों द्वारा बहुमत के आधार पर वर्ष 2024 के लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिलोकचन्द नौलखा को नियुक्त किया गिया। उसके बाद साधारण सभा की बैठक बुलाकर उपस्थित सभी सदस्यगणों की सहमति से वर्ष 2024 की अभिभाषक संस्था की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद हेतु श्री दीपक पारीक, उपाध्यक्ष श्री चावण्ड सिंह शक्तावत, सचिव विनोद सनाढ्य, कोषाध्यक्ष श्री विरेन्द्र पत्रिया व पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर श्री योगेन्द्र सिंह भाटी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी त्रिलोकचन्द नौलखा के अनुसार दिनांक 03.12.2023 को निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा श्री नौलखा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया था तत्पश्चात् बिना सूचना के अन्य अधिवक्ता को निर्वाचन अधिकारी घोषित किये जाने की सूचना पर सभी सदस्यों ने दिनांक 04.12.2023 को संस्था की साधारण सभा आहुत कर श्री नौलखा को सर्व सम्मति से मुख्य निर्वाचन अधिकारी घोषित करते हुये वर्ष 2024 की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित किये जाने का अधिकार दिया गया, परन्तु चुनिन्दा अधिवक्तागण द्वारा समानान्तर श्री दिनेशचन्द्र व्यास को दिनांक 06.12.2023 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी घोषित कर दिया गया, तब वैद्य मतदाता सूची संख्या 57 में से 45 अधिवक्तागणों ने बहुमत से अभिभाषक संस्था शाहपुरा की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित कर अपनी सहमति जताई।

कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन पर सभी अधिवक्तागणों ने कार्यकारिणी सदस्यों को माला पहनाकर नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया। इस मौके पर अधिवक्तागण श्री गोविन्द सिंह हाड़ा, कमलाप्रसाद पालीवाल, कन्हैयालाल धाकड़, कल्याणमल धाकड़, दुर्गालाल राजौरा, प्रणवीर सिंह चौहान, शिवराज कुमावत, लालाराम गुर्जर, रामप्रसाद जाट, कैलाश सुवालका, गौरव पालीवाल, आशीष पालीवाल, संजय सिंह हाड़ा, राजेश वर्मा, भगवान मीणा, अक्षयराज रेबारी, तेजप्रकाश पाठक, गजेन्द्रप्रताप सिंह, अरविन्द सिंह चौहान, कैलाश धाकड़, पन्नालाल खारोल, अंकित शर्मा, राहुल पारीक, अविनाश जीनगर, प्रीति जैन, कमलेश मुण्डेतिया, भं. अरविन्द सिंह, गणपत बंजारा, शिवराज शर्मा, दीपक मीणा, जितेन्द्र पाराशर, किशन खटीक, अंकित मालू आदि उपस्थित थे।


Support us By Sharing