हिंदू सनातन मंच की कार्यकारिणी गठित


हिन्दू सनातन मंच की बौली तहसील कार्यकारणी का किया विस्तार

सवाई माधोपुर | आज गुप्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में हिन्दू सनातन मंच की तहसील कार्यकारणी की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हिन्दू सनातन मंच के जिलाध्यक्ष भैरूलाल मीना , जिला महामंत्री केशव राजौरा उपस्थित रहे। तहसील कार्यकारणी में रामचरण गुर्जर को तहसील अध्यक्ष, पुरूषोतम सोनी को महामंत्री, अमरसिंह गुर्जर को उपाध्यक्ष, रोहित पाराशर को उपाध्यक्ष, राजू बारवाल को मंत्री , हैवीराज महावर सहमंत्री, जयप्रकाश सैनी को कोषाध्यक्ष, मानसिंह राजावत को सह कोषाध्यक्ष, पिंटू सैनी गोसेवक को मीडिया प्रभारी, बनवारी रोड को सह मीडिया प्रभारी, पुखराज सेनी को कार्यक्रम प्रभारी, छितर गुर्जर को सह कार्यक्रम प्रभारी, कमलेश सैनी को धर्म जागरण प्रभारी, संतोष योगी को सह धर्म जागरण प्रभारी, गिर्राज महावर को पर्यावरण प्रभारी, मनीष सेन को अतिथि प्रभारी, बंटी राठौड को सह अतिथि प्रभारी, कमलेश योगी को संगठन प्रभारी, अशोक प्रजापत को सह संगठन प्रभारी और राहुल डंगोरिया, केशव सैनी, रामराज सैनी, कपिल शर्मा, मीठालाल मीणा, सत्यनारायण कीर, मौनू सेन को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। जिलाध्यक्ष भैरूलाल मीना ने सभी कार्यकारणी सदस्यों को हिंदू संनातन धर्म के लिए जात-पात ऊंच निच का भैद मिटाकर एकजुटता से हिंदू संनातन धर्म के लिए कार्य करनै का आवाहन किया और भविष्य में आने वालै हिन्दू धार्मिक उत्सवों को बढ़-चढ़कर मनानै के लिए हर सम्भव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। साथ गौ माता की हो रही दुर्दशा पर खेद प्रकट किया और आमजन के सहयोग सै बौली में गौ शाला की स्थापना कर आवारा और बैसहारा घुम रही गौमाता को आश्रय दैनै का कार्य करने का आवाहन किया। सभी कार्यकारणी सदस्यों ने जिला अध्यक्ष भैरूलाल मीना को आश्वस्त किया की आगामी सभी हिन्दू पर्व धुमधाम से मनाये जायेंगे। जिला महामंत्री केशव राजौरा , तहसील अध्यक्ष रामचरण गुर्जर, तहसील महामंत्री पुरूषोतम सोनी, उपाध्यक्ष रोहित पाराशर, उपाध्यक्ष अमरसिंह गुर्जर ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये और हिन्दू सनातन मंच में दिए गये दायित्व का निष्ठावान बनकर निभाने का वचन दिया। साथ ही राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजय शर्मा की माता जी का देवलोकगमन हो जाने पर सभी कार्यकारणी सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now