छींच|श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज इकाई छींच की बैठक रविवार को एकलिंगनाथ भवन छींच में इकाई अध्यक्ष हरिकृष्ण पंड्या की अध्यक्षता में, कोर कमेटी उदयपुर के अनिल पंड्या के मुख्य आतिथ्य में तथा पथोक चौखरा संगठन मंत्री अशोक उपाध्याय, चौखरा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष उपाध्याय के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई।समाज के भरत पुरोहित ने बताया कि उदयपुर कोर कमेटी के निर्देशानुसार छींच इकाई युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मयंक पुरोहित अध्यक्ष, पवन पंड्या उपाध्यक्ष, राजकिशन उपाध्याय मंत्री, तथा मोहित पंड्या, प्रियांशु पुरोहित, भव्य उपाध्याय सदस्य निर्वाचित किए गये। उन्होंने बताया कि आगामी 5 जनवरी 2025 को डूंगरपुर जिले के भिलूड़ा इकाई में प्रथम सम्भाग स्तरीय युवा सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें हम सभी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस अवसर पर युवा सम्मेलन का निमंत्रण पत्र देते हुए मुख्य अतिथि अनिल पंड्या ने कहा कि सभी को एकजुट होकर सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत है। ब्राह्मण समाज ने हमेशा से समाज को नई दिशा और दशा देने का काम किया है। सभी अतिथियों ने युवा सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर परमेश्वर पंड्या, धर्मेंद्र उपाध्याय, योगेश उपाध्याय, प्रीतेश पंड्या, हितेश पुरोहित,संजय पंड्या,मोहित पुरोहित सहित समाज के बंधु उपस्थित रहे।