नगर पचायत सिरसा केअधिशासी अधिकारी ने शंकरगढ़ में अतिरिक्त प्रभार का संभाला कार्यभार
निकाय चुनाव के बाद शंकरगढ़ पहुंचे चौथे ईओ मृदुल कुमार सिंह
प्रयागराज। नगर पंचायत सिरसा के अधिशाषी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने नगर पंचायत शंकरगढ़ का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर कार्यभार संभाला। चेयरमैन पार्वती कोटार्य व स्टाफ की मौजूदगी में ईओ ने चार्ज लिया। नगर निकाय चुनाव के बाद शंकरगढ़ में ईओ का चार्ज लेने वाले यह चौथे अधिशाषी अधिकारी हैं।कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत ईओ मृदुल कुमार सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई। उन्होंने कहा कि वह सप्ताह में तीन दिन नगर पंचायत शंकरगढ़ और तीन नगर पंचायत सिरसा में अपनी सेवाएं देंगे। शंकरगढ़ में सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मौजूद रहेंगे। उन्होंने नगर के विकास को प्राथमिकता देते हुए कहा कि सारे
अधूरे कार्यों को पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा कस्बे के जो वार्ड ओडीएफ हो गए हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी और ओडीएफ न होने वाले वाडों के लोगों को जागरुक किया जाएगा।
यमुनानगर में स्थित नगर पंचायत शंकरगढ़ में नगर निकाय चुनाव के पश्चात से लेकर अब तक यहां पर चार अधिशाषी अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। नगर पंचायत शंकरगढ़ में निकाय चुनाव के बाद से ही कोई ईओ ठहरने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा लगता है, जैसे यहां की कुर्सी अभिशप्त हो गई हो। बीते दो माह में कई अधिशाषी अधिकारी इधर से उधर किए जा चुके हैं। नये चेयरमैन के कार्यकाल के बाद से अब तक संतोष कुमार वर्मा, नवनीत कुमार, चैतन्य कुमार तिवारी को तैनाती दी जा चुकी है। नवनीत कुमार को यहाँ पहली पोस्टिंग दी गई थी। लेकिन कोई भी स्थायी रूप से नहीं टिका तो अब सिरसा के ईओ मृदुल कुमार सिंह को यहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि अधिशासी अधिकारी को शंकरगढ़ की कुर्सी भाती है या फिर किसी अन्य को बार-बार गणेश परिक्रमा करवाई जाती रहेगी।