केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से गंगापुर सिटी में आयोजित प्रदर्शनी संपन्न

Support us By Sharing

महिलाओं, विधार्थियो और युवाओं ने उत्साह के साथ देखा

गंगापुर सिटी, 05, जनवरी 2024 | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय जयपुर की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में आयोजित विकसित भारत संकल्पित भारत प्रदर्शनी का आज समापन हो गया।

तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी को बड़ी संख्या मे लोगो ने देखा और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. आज अंतिम दिन भी महिलाओं और कॉलेज की छात्राओं और युवाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं मे सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया |

समापन समारोह मे नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित यह प्रदर्शनी बहुत उपयोगी साबित हुई हैँ।

प्रदर्शनी की साराहना करते हुये नगर परिषद गंगापुर सिटी के आयुक्त एवं उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आज़ादी के महानायक, स्वतन्त्रता सेनानियो, एक भारत श्रेष्ठ भारत, महिला सशक्तिकरण, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गति शक्ति,स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, अग्निपथ योजना, किसानों से सम्बन्धित योजनाएं, पोषण और मिशन इंद्रधनुष योजना, नयी शिक्षा नीति सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं और नवाचारों के बारे में आमजन को एक ही जगह पर जानकारी उपलब्ध हुई हैँ।

इस अवसर पर राजकीय पी.जी. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनीता मीणा, राजकीय बी.एड. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शैली गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज गंगापुर सिटी के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने भी विभिन्न जन कल्याणकरी योजनाओं के बारे में जानकारी दी |मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग, नगर परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा स्टॉल लगाई गई है जिनके माध्यम से आमजन विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत महिलाओं एवं युवाओं की एक टांग दौड़ तथा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के माध्यम से आमजन को मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई | विजेता रहे प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया |


Support us By Sharing