जिला अग्रवाल समाज संघ कार्यकारिणी का विस्तार कर तहसील अध्यक्ष नियुक्त किये


गंगापुर सिटी, 20अप्रैल|जिला अग्रवाल समाज संघ सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद बरनाला कि सहमति से जिला महामंत्री गोविंद नारायण गोयल द्वारा जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अग्रवाल समाज के निम्न बंधुऔ को जिला पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष व सदस्य नियुक्त किया है। जिला प्रचार प्रसार मंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि संरक्षक मंडल में दुलीचंद जैन, ओम अग्रवाल ओ,टी,सी, सवाई माधोपुर सीताराम गुप्ता ऑडिटर, ताराचंद मंगल बौली , अशोक गोयल मित्रपुरा, अशोक गुप्ता पूर्व लेखाधिकारी, सतनारायण गर्ग शिशोलाव को शामिल किया इसी प्रकार जिला उपाध्यक्ष पद पर सत्यनारायण गुप्ता बहरावंडा खुर्द, नरेंद्र जैन चौथ का बरवाड़ा कौ नियुक्त किया बौली, मलारना डूंगर तहसील अध्यक्ष रामजी लाल खिरनी उपाध्यक्ष बजरंग लाल पीपल्दा महामंत्री चंद्र प्रकाश सिंघल, बौली बामनवास तहसील अध्यक्ष गिरिराज गुप्ता, पिपलाई उपाध्यक्ष गोविंद मित्तल, महामंत्री पुनीत गर्ग बाटोदा, गंगापुर वजीरपुर तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर गर्ग को वजीरपुर उपाध्यक्ष शिवदयाल सैंगर पुरा महामंत्री, चतुर्भुज गुप्ता वजीरपुर, खंडार तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण जिंदल वालेर को नियुक्त किया एवं जिला कार्यकारिणी में कमलेश गर्ग छान, बलराम गोयल फलोदी, गोविंद सिंघल, रमेश चंद सिंघल हाउसिंग बोर्ड नरेंद्र गोयल झंडे वाले हरि प्रसाद गुप्ता शहर सवाई माधोपुर हरिप्रसाद गुप्ता रिटायर्ड xen संतोष गुप्ता डूंगरी वाले, दामोदर बिंदल मित्रपुरा रमेश चंद्र गर्ग पीपल्दा मुकलेश गुप्ता मलारना स्टेशन मुकेश गुप्ता मलारना चौड घनश्याम गुप्ता तलाबड़ा, पूर्व उप सभापति दीपक सिंघल मदन मोहन गोठरा दामोदर लाल भाड़ोती चंद्रभान स्वास्तिक बनवारी लाल बंसल की नियुक्ति की गई।

यह भी पढ़ें :  समाज सेवी रामवीर ठेकेदार का ग्रामीणों ने किया स्वागत व सम्मान
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now