दो माह पहले गुरुग्राम से चोरी हुई महंगी रेसिंग बाइक बयाना में मिली


दो माह पहले गुरुग्राम से चोरी हुई महंगी रेसिंग बाइक बयाना में मिली

नाकाबंदी में पकड़ा गया बाइक चोर, गुरुग्राम पुलिस को सौंपा

फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबरों से दौड़ा रहा था बाइक, राजकॉप ऐप से चला पता

बयाना, 8 अगस्त। हरियाणा के गुरुग्राम से करीब 2 माह पहले चोरी हुई महंगी रेसिंग बाइक बयाना में मिली है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर से बाइक को चला रहा था। बयाना पुलिस की सूचना पर गुरुग्राम पुलिस मंगलवार को बयाना पहुंची और बाइक और आरोपी को अपने साथ ले गई। चोरी हुई यह बाइक गुरुग्राम (हरियाणा) के प्राइवेट कंपनी कर्मचारी तेजस गुप्ता की है। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है। बाइक के संबंध में तेजस गुप्ता ने गुरुग्राम सदर थाने में चोरी का मामला दर्ज कर रखा है। चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया युवक बयाना कस्बे के आदर्श नगर सेक्टर नंबर 1 का रहने वाला साजिद खान पुत्र बनिया खान है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में साजिद खान ने बाइक को फरीदाबाद से 40 हजार में खरीदना बताया है। लेकिन किस व्यक्ति से यह बाइक खरीदी, उसके बारे में नहीं बता पा रहा है।
एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार रात नाकाबंदी के दौरान सड़क से तेज रफ्तार में गुजर रही एक रेसिंग बाइक को पुलिस टीम ने रुकवा कर पूछताछ की। जयपुर रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगी बाइक चला रहे युवक आदर्श नगर के साजिद खान ने गाड़ी के कागज होने से इनकार किया। इस पर साजिद व बाइक को थाने लाया गया और बाइक के चैसिस नंबरों के आधार पर राजकॉप ऐप से जानकारी ली गई। जानकारी में सामने आया कि बाइक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है और इसके संबंध में गुरुग्राम सदर थाने में 16 जून को चोरी का मुकदमा दर्ज है। बाइक के असली रजिस्ट्रेशन नंबर भी अलग निकले। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त किया गया। इसके बाद गुरुग्राम सदर पुलिस को सूचना दी गई। मंगलवार को गुरुग्राम सदर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल पुरुषोत्तम और कांस्टेबल मुकेश कुमार बाइक मालिक तेजस गुप्ता के साथ बयाना पहुंचे। बयाना पुलिस ने आरोपी साजिद खान को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से जमानत पर रिहा होने के साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया और अपने साथ ले गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now