संकल्प सिद्धी के लिए जरूरी है जीवन विज्ञान के प्रयोग-पंचोली
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा में अणुव्रत समिति के तत्वावधान में अणुव्रत क्रिएटीवीटी कांटेस्ट एवं जागरूकता के लिए संगोष्ठि का आयोजन गांधीपुरी स्थित आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। श्रावक संघ के संरक्षक देवेंद्र सिंह बूलिया, संगीतकार बालकृष्ण बीरां की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में अणुव्रत के सिद्वांतों को आत्मसात करने का आव्हान किया गया।
उर्मिला कुम्हार ने अणुव्रत गीत प्रस्तुत किया। समिति के संगठन मंत्री गोपाल पंचोली ने जीवन विज्ञान के प्रयोग का अभ्यास करवाते हुए बताया कि संकल्प सिद्धी के लिए जरूरी है जीवन विज्ञान के प्रयोग। इससे तन स्वस्थ होने के साथ साथ स्वस्थ मस्तिस्क का शुभ संयोग बनता है। जिससे संकल्प के यठोचित उपाय संभव हो पाता है।
देवेंद्र बुलिया ने अनुशासन का जीवन में महत्व बताते हुए विद्यार्थी अणुव्रत के संकल्प करवाए।
इस दौरान ओम प्रकाश माली ने अणुव्रत आचार संहिता के संकल्प करवाए। उन्होंने कहा कि तीन स्थितियों में जब राष्ट्र पर संकट हो ,धर्म की हानि हो रही हो, किसी महिला पर अत्याचार हो रहा हो तब भीष्म की प्रतिज्ञा की तरह दृढ़ न रहकर श्री कृष्ण की भांति धर्म की रक्षा के लिए प्रतिज्ञा तोड़ना अपराध होते हुए भी यह अपराध कर लेना समाज को बड़ी हानि से बचाता धर्म की रक्षा करता है।
उन्होंने कहा कि आदर्श समाज की रचना में अणुव्रत के छोटे छोटे संकल्प अहम स्थान रहते है जिससे स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। गोपाल पंचोली ने बताया कि आदर्श विद्यामंदिर परिवार ने अणुव्रत परिवार के साथ जो परोपकारी सहयोग दिया उसके लिए विद्यालय परिवार का आभार जताया गया। समापन पर विद्यालय परिवार ने अणुव्रत टीम का तिलक कर एवं श्री फल से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। टीम अणुव्रत ने विद्यालय के संस्था प्रधान को प्रार्थना सभा में जीवन का साहित्य एवम अणुव्रत क्रिएटीवीटी कांटेस्ट का फोल्डर की बुकलेट भेट की।