गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों ने किया माउंट लिटेरा जी स्कूल के 123 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण

Support us By Sharing

भीलवाड़ा ।नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों के दल ने माउंट लिटेरा जी स्कूल के तत्वावधान में नेत्र रोग परीक्षण एवं रोग निदान शिविर लगाया। शिविर में 123 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार उपचार तथा नेत्र रोगों से बचाव के उपायों से अवगत कराया। नेत्रालय प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय परिसर में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों की आंखों के परीक्षण के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया। गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों और सहायकों के दल ने 123 विद्यार्थियों के नेत्रों की सभी प्रकार की जांच की। नेत्र परीक्षण के अनुसार 10 विद्यार्थियों को आंखों के बेहतर उपचार के लिए रैफर किया। जिनका उपचार गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा में होगा। जांच के बाद 12 विद्यार्थियों को चश्मे के नंबर दिए और 9 विद्यार्थियों को उपचार के लिए निःशुल्क दवाइयां दी। गोमाबाई नेत्रालय ने विद्यालय प्रबंधन के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing