एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक व बिना मेन्युफेक्चरिंग व एक्सपायरी डेट वाली नमकीन सीज

सवाई माधोपुर 9 मई। राज्य में संचालित शुद्व आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों का नमूनीकरण एवं निरीक्षण की कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत विभाग द्वारा आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के आदेश अनुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, वेद प्रकाश पूर्वीया, बाबू लाल तगाया ने गुलाब जनरल स्टोर रणथम्भौर रोड़ पर लोकल मैन्युफेक्चर नमकीन बिना मेन्युफेक्चरिंग व एक्सपायरी डेट वाली नमकीन बरामद की। पैकेट पर किसी भी प्रकार का डिक्लेरेशन नहीं लिखा होने पर विभागीय दल द्वारा नमकीन को खोलने पर पुरानी प्रतीत होने पर नमकीन के 86 पैकेट सीज किये गए। साथ ही एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक सीज की गई।
स्टोर से मेज स्टार्च पाउडर का सेम्पल भी लिया गया। साथ ही दल द्वारा सिटी मॉल स्थित बैन पिज़्ज़ा से आइस क्रीम व चॉकलेट के सेम्पल लिए गए।
इस दौरान सभी व्यापारियों की समझाइश भी की गयी कि वे अपने सभी उत्पादों पर डेट ऑफ पेकिंग व बेस्ट बिफोर अवश्य अंकित करें।

Support us By Sharing
error: Content is protected !!