सची इंद्राणी द्वारा तीर्थंकर की माता मरू देवी की सेवा व सोलह स्वपन के फल बताएं


कुशलगढ़|बडोदिया में तीर्थंकर बालक आदिनाथ के जन्म से पुर्व अयोध्या नगरी में राजा नाभिराय के दरबार में जो अपार हर्ष होता है उसकी प्रस्तुती सची इंद्राणीयों द्वारा माता मरू देवी की सेवा व भजन संध्या के आयोजन के माध्यम से की । आशिष तलाटी ने बताया कि जैन युवा संगठन व महिला मंडल की और आयोजित कार्यक्रम में तीर्थंकर बालक की माता मरू देवी बनने का सोभाग्य सज्जन देवी खोडणिया धर्म पत्नी कांतिलाल खोडणिया को मिला । श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में आयोजित इस आयोजन में तीर्थंकर बालक के जन्म से पुर्व गर्भ कल्याणक की क्रियाओं में माता मरू देवी की सेवा करती सची इंद्राणी तथा माता के सोलह स्वपनो व उन स्वपनो के फल को तेरे पांच हुए कल्याण प्रभु एक बार मेरा कल्याण कर दो भजनों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । प्रारंभ में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की तस्वीर के समक्ष समाज के जीतमल तलाटी, कांतिलाल खोडणिया, मगनलाल खोडणिया,अम्रतलाल खोडणिया,सुरेश चंद्र जैन, सोहनलाल दोसी,मिठालाल तलाटी, बसंतलाल खोडणिया,सुर्यकरण खोडणिया, निलेश तलाटी सभी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की । इस अवसर पर समाज के महिपाल तलाटी, केसरीमल तलाटी, सतीष चंद्र जैन, रमेश चंद्र तलाटी, राजेन्‍द्र खोडणिया, धनपाल खोडणिया,कैलाश दोसी, मुकेश खोडणिया, संजय खोडणिया, अनिल खोडणिया, दिनेश खोडणिया, मनोज जैन, महेश दोसी, संतोष तलाटी, मनीष दोसी, आशिष दोसी, लवीश जैन, राजकुमार जैन, राकेश चौखलिया, मोहित तलाटी, मयंक तलाटी, शैलेन्‍द्र खोडणिया, विनित तलाटी के अलवा बडी संख्‍या में समाजजन उपस्थित थे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now