राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत कठपुतली नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताये
बांसवाड़ा।कुशलगढ। अरुण जोशी ब्यूरो चीफ।आज दिनांक 13 अक्टूबर 2023 (शुक्रवार) को न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय बाय-पास रोड,कुशलगढ़ में द पोपेट विलेज सोसायटी उदयपुर के दल द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत कठपुतली नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया एवं तंबाकू,बीड़ी, सिगरेट आदि के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में नाटक के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बताया।विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने बताया कि उदयपुर से आए दल ने एक से बढ़कर एक कठपुतली नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया, साथ ही नशे से दूर रहने पर हम किस प्रकार से स्वस्थ रहते हैं उसका भी नाटक के माध्यम से बताया गया। इस अवसर पर शीतल यादव,विकास यादव,महेश कुमार खड़िया,नरेश चंद्र डामोर,मनीष घोती,राजेंद्र प्रजापत, नरसिंह देवदा,सीमा प्रजापत, तनीषा प्रजापत,मोनिका प्रजापत,संगीता सोनी, दिव्या सेन, कमरूनिशा मकरानी आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।यह जानकारी कार्यक्रम प्रभारी कविता सोनी ने दी।