23 अक्टूबर से अछनेरा स्टेशन पर एक्सप्रेस का ठहराव

Support us By Sharing

नदबई में आगरा जयपुर एक्सप्रेस ठहराव की उम्मीद धूमिल

सांसद के नेतृत्व में रेलमंत्री से भी मिला प्रतिनिधिमण्डल

एक साल से की जा रही एक्सप्रेस ठहराव की मांग

नदबई|स्टेशन पर आगरा अजमेर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर भरतपुर सांसद रंजीता कोली के प्रयास बेअसर साबित होते नजर आए। जब, रेल मण्डल की ओर से अछनेरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ठहराव के आदेश दिए गए। अछनेरा स्टेशन पर 23 अक्टूबर से ठहराव शुरु होगा। सूत्रों की मानें तो अजमेर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का अछनेरा स्टेशन पर करीब 11.30 व आगरा फोर्ट अजमेर एक्सप्रेस का दोपहर 3.22 पर ठहराव होगा। एक्सप्रेस ट्रेन का आगरा बांदीकुई रेलमार्ग पर स्थित खेडली, मंडावर, भरतपुर व बांदीकुई स्टेशन पर पहले से ठहराव किया जा रहा। ऐसे में अछनेरा स्टेशन पर ठहराव शुरु होने से नदबई स्टेशन पर ठहराव की उम्मीद धूमिल होती नजर आ रही।

गौरतलब है कि नदबई स्टेशन पर आगरा अजमेर एक्सप्रेस ठहराव की मांग को लेकर विभिन्न संगठन पदाधिकारियों ने रेलवे के आलाधिकारियों को ज्ञापन दिया। इतना ही नही भरतपुर सांसद रंजीता कोली के नेतृत्व में दो बार प्रतिनिधीमण्डल सदस्यों ने रेल मंत्री को ज्ञापन दिया। सांसद रंजीता कोली ने लोकसभा में मुद्दा उठाते हुए एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की। जिस पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने नदबई स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की प्राथमिकता देते हुए समस्या समाधान का आश्वासन दिया। लेकिन, महज औपचारिक प्रक्रिया के चलते एक्सप्रेस ठहराव की प्रक्रिया महज कागजों में थमकर रह गई।

 

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *