नहर परियोजना को राष्ट्रीय घोषित करने पर आभार जताया
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर अपने क्षेत्र में रविवार को आमजन की समस्या सुनाने आए राजस्थान के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने सोमवार को एक सम्मान समारोह में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की उपस्थित जन समुदाय को जानकारी देकर आनंदित कर दिया। राजस्थान के कृषि मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित एक आमसभा को संबोधित करते हुए बताया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को हमारे अनुरोध एवं पूर्वी राजस्थान की जनता की आवश्यकता को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर दिया है इस पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने से राजस्थान सरकार को मात्र 10% राशि ही वहन करनी पड़ेगी जबकि 90% लागत राशि केंद्र सरकार लगाकर इस परियोजना को तैयार करावेगी इस परियोजना को लागू करने को लेकर वह सन 1989 से संघर्ष कर रहे हैं पिछली भाजपा वसुंधरा राजे सरकार में इस परियोजना को केंद्र के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था इस परियोजना के पूर्ण हो जाने पर पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के आमजनों को फायदा होगा इससे 2लाख10हजार हेक्टर कृषि भूमि की सिंचाई की जा सकेगी इस परियोजना से चंबल के पानी को समुद्र में बेकार जाने से रोक कर उपयोगी बनाया जाएगा।