कुशलगढ| आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार स्नातक द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के नियमित व एक्स स्टूडेंट्स को फीस जमा कराने की तिथि में अभिवृद्धि की गयी। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए अगली कक्षा में क्रमोन्नत स्नातक द्वितीय तृतीय व स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के विद्यार्थियों को ईमित्र पर 10 अक्टूबर तक फीस जमा करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। आयुक्तालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए तीसरी बार फीस जमा करने की तिथि में अभिवृद्धि की गयी है। निर्धारित तिथि तक फीस जमा नहीं करने पर विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया से स्वतः बाहर हो जाएगा। फीस जमा करने से पूर्व विद्यार्थियों को अपना जन आधार वेरिफाई करवाना आवश्यक होगा। पीजी नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्नातकोत्तर कक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र ईमित्र के माध्यम से भरने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी गयी है। एमबीडी महाविद्यालय में भूगोल व हिन्दी विषय में स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु शीघ्र आवेदन करें।
छात्रवृत्ति प्रभारी कन्हैयालाल खांट ने बताया कि मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना,कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना जनजाति छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता से संबंधित सत्र 2024-25 के लिए विभागीय वेबसाइट https:/the.Rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल 20 सितंबर से 20 नवम्बर 2024 तक खोला जा रहा है। योजना से संबंधित समस्त नियम वेबसाइट से अध्ययन करें।आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं संपूर्ण भरी हुई सूचनाएँ जैसे जाति,मूल निवास,बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए। प्रवेश व छात्रवृत्ति प्रक्रिया अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध प्रक्रिया है। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।