त्रिपुरा सुंदरी मंदिर ट्रस्ट मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार


कुशलगढ़| त्रिपुरा सुंदरी मंदिर ट्रस्ट मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार में नटवरलाल पंचाल लिखी बड़ी तीसरी बार महामंत्री बने एवं शपथ ग्रहण व नवम पाटोत्सव की तैयारी को लेकर आज हुई बैठक
बांसवाड़ा जिले के तलवाड़ा उपखंड में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में हॉल परिसर में कार्यकारिणी विस्तार और शपथ ग्रहण तथा नवम पाटोत्सव को लेकर के कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष धुलजी भाई पंचाल पालोदा ने की ।मुख्य अतिथि के रूप में निर्वतमान अध्यक्ष कांतिलाल जी पंचाल छोटा डूंगरा रहे एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक मंडल सदस्य प्रताप मुंगेड़, राजेंद्र घाटोल ,गंगाराम बिलोदा, कारीलाल माथुगामड़ा,अशोक बड़ोदिया, दिनेश बावलवाड़ा विशिष्ट स्थिति के रूप में रहे ।सर्वप्रथम अतिथियों ने मां त्रिपुरा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ववलित किया , ईश वंदना राजेंद्र सामलिया ने प्रस्तुत की, तत्पश्चात ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष धुलजी भाई ने समस्त नवनिर्वाचित स्थानीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ,पंच महानुभावों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत किया गया और कार्यकारिणी विस्तार की घोषणा की गई ,जिसके तहत् वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र डूंगरपुर, उपाध्यक्ष विजय सागवाड़ा, जगदीश झोसावा,प्रकाश घाटोल, गिरीश छोटा डूंगरा, माधव टामटिया अहाडा, महामंत्री नटवरलाल लिखी बड़ी, सचिव कपिल छिंच, मंत्री रामचंद्र माथुगामड़ा, माधव शेरगढ़, कोषाध्यक्ष भगवतीलाल मुंगेड, सह कोषाध्यक्ष नारायण बड़ोदिया, संगठन मंत्री कुंदन आमजा, रमेश विजयनगर, कार्यकारणी सदस्य मोहन लोहारिया, पंकज फतेपूरा, कन्हैयालाल रामगढ़, सहव्रत सदस्य संजय विकास नगर, संजय छोटा डूंगरा, ईश्वर बोरी, निर्माण मंत्री मणिलाल नागावाड़ा निज मंदिर मंत्री सुखलाल तलवाड़ा, जनकल्याण एवं पर्यावरण मंत्री हरीश खांदूं कॉलोनी, कोष कोडिनेटर ललित सागवाड़ा ने शपथ ली। प्रकोष्ठ प्रभारी सह प्रभारी निम्न प्रकार रहे। शिक्षा प्रकोष्ठ एवं खेलकूद प्रभारी विजेंद्र पारसोला, रमणलाल बिलोदा, यज्ञ शाला प्रवीण खमेरा, संजय नवागांव, वस्त्र प्रकोष्ठ नटवरलाल सुन्दनी, ईश्वरलाल भूंगड़ा, कृषि बागवानी मणिलाल बामनपाड़ा, पोपटलाल कोजावाड़ा ,स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण डॉ सुंदर घाटोल, ईश्वर लाल जोगपुर, जल प्रकोष्ठ परमेश्वर डूंगर, महेंद्र रोहिड़ा, विद्युत प्रकोष्ठ जितेंद्र खांदू कॉलोनी, कांतिलाल डालिया, भंडार प्रकोष्ठ गोपाल बांसवाड़ा, नारायण भीलूड़ा, न्यायिक प्रकोष्ठ पवन ददुका, डायालाल, भोजन शाला प्रभारी धर्मेंद्र बांसवाड़ा, कोदरलाल लोददा, चुनाव प्रकोष्ठ ललित सागवाड़ा, इलेक्ट्रॉनिक प्रभारी हसमुख बांसवाड़ा, जितेंद्र , तकनीकी प्रभारी चिराग बोरी , पंकज कुमार ,मीडिया संजय छोटा डूंगरा, मुकेश, संस्कार प्रकोष्ठ राजेंन्द्र सामलिया,, विश्राम गृह एवं दुकान प्रभारी रामचंद्र बांसवाड़ा, सुरेश, अंकेक्षण ऑडिट प्रभारी हसमुख पुनाली, कमलेश नदिया ,प्रसादालय सह प्रभारी सुरेंद्र, धर्मशाला प्रभारी धीरेंद्र भीलूड़ा, रामचंद्र परतापुर,समाज सुधार प्रभारी घनश्याम पालोदा, सामूहिक विवाह प्रभारी पंकज सीमलवाड़ा, ,पुरुषोत्तम लोहारिया, छात्रावास प्रकोष्ठ बादल, चिकित्सा प्रकोष्ठ राजेश रैयाना, ,प्रकाश, स्वागत समिति प्रभारी हीरालाल चोखला,भरतलाल जोगपुर ने भी शपथ ली ।
नव निर्वाचित समस्त पदाधिकारी एवं प्रकोष्ठ प्रभारी को राजेंद्र घाटोल ,कांतिलाल छोटा डूंगरा,राजेंद्र सरोदा ने शपथ ग्रहण करवायी । कार्यक्रम को संबोधित दिनेश,अशोक,कारीलाल राजेंद्र, अम्बालाल , गंगाराम ,हीरालाल, भरतलाल, आदि ने संबोधित किया । नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी और तन मन से समर्पित होकर मां की सेवा में अपना समय देने का आहवान किया।आगामी नवम पाटोत्सव को लेकर के संपूर्ण तैयारीया की गई, कार्यक्रम में समस्त स्थानीय चौखरा अध्यक्ष, समस्त केंद्रीय सदस्य व वरिष्ठ प्रेमशंकर कन्हैयालाल मनोहर लक्ष्मण तोलचंद अमृतलाल अम्बालाल उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री नटवरलाल पंचाल लिखी बड़ी व आभार भरतलाल जोगपुर ने किया।उक्त जानकारी त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल मीडिया प्रभारी संजय पंचाल डूंगरा छोटा ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now