भारत विकास परिषद हमीर शाखा का आई केम्प 4 जनवरी को शहर सोरती बाजार धर्मशाला में


 सवाई माधोपुर । भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा 4 जनवरी को सोरती बाजार धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है उसकी तैयारी जोरो शो-रो से चल रही है, सफल आयोजन हेतु शिविर प्रभारी राजेंद्र मंगल टिंबर वाले एवं भामाशाह महेश गुप्ता ने बताया कि केम्प का प्रचार प्रसार आसपास सभी तहसील के प्रत्येक गांव में किया जा रहा है साथ ही सवाई माधोपुर के पड़ोसी जिले वह मध्य प्रदेश के दातारदा,शोपुर जिले तक । शाखा के सचिव कपिल जैन ने बताया कि कैंप को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर मातृशक्ति एवं सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। शाखा अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने परिचितों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैंप में भेज कर मानव सेवा कर धर्म लाभ उठाएं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now