सवाई माधोपुर । भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा 4 जनवरी को सोरती बाजार धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है उसकी तैयारी जोरो शो-रो से चल रही है, सफल आयोजन हेतु शिविर प्रभारी राजेंद्र मंगल टिंबर वाले एवं भामाशाह महेश गुप्ता ने बताया कि केम्प का प्रचार प्रसार आसपास सभी तहसील के प्रत्येक गांव में किया जा रहा है साथ ही सवाई माधोपुर के पड़ोसी जिले वह मध्य प्रदेश के दातारदा,शोपुर जिले तक । शाखा के सचिव कपिल जैन ने बताया कि कैंप को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर मातृशक्ति एवं सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। शाखा अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने परिचितों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैंप में भेज कर मानव सेवा कर धर्म लाभ उठाएं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।