भीलवाड़ा में नेत्र परीक्षण कैंप में 360 रोगियों की जांच, 70 के मोतियाबिंद पाया

Support us By Sharing

भीलवाड़ा में नेत्र परीक्षण कैंप में 360 रोगियों की जांच, 70 के मोतियाबिंद पाया

भीलवाड़ा|कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा और गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय के सयुक्त तत्वाधान में स्व चांदी देवी बछापरिया की दितीय स्मृति में पंचायत भवन परिसर में नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया । सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि शिविर में 360 रोगियों की आंखों की निशुल्क जांच करके निशुल्क दवाइया और निशुल्क चश्मा दिया गया और 72 मोतिया बिंद के ऑपरेशन योग्य रोगियों को चिन्हित किया ।
समाज के मंत्री शंकर लाल बोथेडिया ने बताया कि मोतिया बिंद के ऑपरेशन गोमा बाई चिकित्सालय नीमच में 1सितम्बर 2023 को निशुल्क किया जाएगा ।
भामशाह डालचंद बछापरिया ने बताया आज कैंप में सभी समाज के रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया भीलवाड़ा के आस पास के सुबाना, रूपाहली, ढिकोला, शाहपुरा , मांडल , बनेड़ा , पुर गांवों के व्यक्तियों ने भी अपनी आंखो का चेकअप करवाया
शिविर से पूर्व स्व चांदी देवी बछापरिया करवाया गया और डॉ अपूर्वा, टेक्निसियन सुनील शर्मा, , दीपक त्रिवेदी , घनश्याम पंडे , विजय कुमार समीर नाजिया, हर्षिता,कंवर सिंह अजय,उर्वशी व्रद्वान व्रदीचंद सचिन
आदि गोमाबाई चिकित्सा टीम का मारवाड़ी पगड़ी पहनाकर शिवजी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया ।
समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया जिला अध्यक्ष बालूलाल बच्छापरिया , उपाध्यक्ष मोतीसिंह मंडिया , देवी लाल खोरवाल मोतीलाल आमेरियाँ चुन्नीलाल फतेहपुरिया , उस्ताद बुद्धि प्रकाश बच्छापरिया देवीलाल गड़ोरिया , अशोक तलाया राकेश कसोड़िया मोहन लाल , देवीलाल गड़ोरिया सोनू सुनील, मोती लाल आदि  उपस्थिति थे


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *