लायन्स आई हॉस्पिटल द्वारा नैत्र जांच शिविर आयोजित, 56 मरीज हुए लाभान्वित


भीलवाड़ा।लायन्स आई हॉस्पिटल भीलवाड़ा में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाला नैत्र शिविर का आयोजन किया गया। उसमें 56 मरीजांे की जांच की गई। जिसमें से 25 व्यक्तियों को ऑपरेशन के लिये चयनित किया गया। जिनका निःशुल्क ऑपरेशन डॉ. अंशु बोरिया द्वारा किया जायेगा। इस दौरान लॉयन आई हॉस्पिटल प्रभारी लॉयन एलबी रांका, पूर्व रीजन चैयरमेन लॉयन विनोद जैन, ओपी काबरा, जेके बागडोदिया आदि उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  यज्ञ के समापन पर स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now