शाहपुरा में नैत्र चिकित्सा शिविर 4 को


शाहपुरा।शाहपुरा के रामद्वारा परिसर में 4 जनवरी, शनिवार को नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए सदभावना सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा कमला चौधरी ने बताया कि सदभावना सेवा ट्रस्ट, स्माईल फाउन्डेशन के तत्वाधान में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर व जिला अंधता निवारण समिति, शाहपुरा एवं आर. एम. आर एस जिला चिकित्सालय शाहपुरा के सहयोग से 20वां नि: शुल्क नैत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर शनिवार से शाहपुरा में आयोजित होने जा रहा है।
शिविर संयोजक अनिल लोढ़ा ने बताया कि शिविर में अनुभवी वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन व निदान हेतु आंखों की जॉच की जाएगी। चिकित्सकों की सलाह पर शाहपुरा के जिला चिकित्सालय में ही नि:शुल्क ऑपरेशन के साथ लैंस प्रत्यार्पण किये जायेंगे। नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा शिविर में मोतियाबिन्द, काला पानी, नाखूना, पलकबन्दी के ऑपरेशन किये जायेंगे। अनिल लोढ़ा ने बताया कि शिविर की तैयारियां संस्था संरक्षक स्नेहलता धारीवाल की अगुवाई में पूर्ण कर ली गई है।


यह भी पढ़ें :  गोयका बारिया में हुई गौ हत्या के विरोध एवं आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर के नाम हिन्दु समाज ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now