सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 33 वाहन चालकों के नेत्रों की हुई जांच


सवाई माधोपुर, 22 जनवरी।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित हो रहे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बुधवार को वाहन चालकों की आँखों की जांच के लिए शिविर का आयोजन हुआ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि जिले भर मे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को रणथम्भौर सर्कल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व परिवहन विभाग के सहयोग से वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान शिविर में कुल 33 वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई व नंबर वितरित किये गए। इसके साथ ही तीन चालकों को पास के चश्में भी वितरित किये गए। चालकों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप मीना व स्टाफ द्वारा की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now