विद्यार्थियों को बांटे निशुल्क यूनिफॉर्म फेब्रिक सेट
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारोली में एम.एम.सी. अध्यक्ष राजेश योगी और प्रधानाचार्य प्रभु लाल बेरवा के द्वारा कक्षा 8 तक अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा दी गई निशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक के दो सेट वितरित किए गए।
समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2023-24 के अनुसार प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म फैब्रिक के दो सेट उपलब्ध कराए गए थे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रभु लाल बेरवा ने अभिभावक एवं सभी छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म सिलवाने के लिए कहा। यूनिफॉर्म सिलाई हेतु₹200 प्रति विद्यार्थी जन आधार अधिप्रमाणित होने पर सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में जमा करवा दिए जाएंगे। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय गणवेश में आए ।
इस अवसर पर एस.एम.सी. अध्यक्ष राजेश योगी ने बताया कि राज्य सरकार की बहुत अच्छी पहल है इससे सभी विद्यार्थियों में सामाजिक एकता का भाव पैदा होता है।
इस अवसर पर व्याख्याता सोहन लाल गुप्ता ने बताया की राज्य सरकार की मंसा है कि सभी विद्यार्थी एक ही यूनिफॉर्म में आएंगे तो गरीब-अमीर, ऊंच-नीच का भाव पैदा नहीं होगा और राज्य सरकार द्वारा दो यूनिफॉर्म सेट देने का तात्पर्य यही है कि सभी विद्यार्थी प्रत्येक कार्य दिवस विधालय में यूनिफॉर्म पहन कर आए।
इस अवसर पर कृष्ण चन्द्र अग्रवाल, अमर सिंह मीणा, जितेंद्र, रमेश माली,शेरुद्दीन, चित्रांगणा जादौन ,माधव, दिनेश लाल शर्मा, अरविंद शर्मा, महेंद्र, विष्णु दत्त शर्मा समय सिंह और ग्रामवासी उपस्थित थे।