सवाई माधोपुर 3 दिसम्बर। ग्राम पंचायत रामडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत नौवीं कक्षा की पंद्रह छात्राओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत साइकिलों का समारोह पूर्वक वितरण किया गया।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा ने बताया कि शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों की सहभागिता में विद्यालय की कक्षा नौ उत्तीर्ण कर चुकी व कक्षा दस में अध्ययनरत 15 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। साइकिल प्राप्त होने से उल्लसित छात्राओं को अब विद्यालय आने जाने में कम समय व श्रम का उपयोग करना पड़ेगा जिससे उनको बोर्ड परीक्षा तैयारी के लिए अधिक समय मिल सकेगा। ग्राम पंचायत रामडी के सरपंच शेरसिंह मीणा व अभिभावकों ने राज्य सरकार के निःशुल्क साइकिल वितरण के योजना के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए पंचायत क्षेत्र की शत प्रतिशत बालिकाओं को विद्यालय से जुड़ने की अपील की है।
साइकिल वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा के अतिरिक्त पूर्व उप प्रधानाचार्य पुष्पा थदानी, व्याख्याता रश्मिका मीणा व विनीता गुप्ता, व.अ. रीना सत्तावन, जगमती मीणा, यामिनी शर्मा, नियाज़ अहमद, चित्रमाला स्वर्णकार, रामकिशोर मीणा, पदम कुमार मीणा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ की सहभागिता रही।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।