यूनिफॉर्म पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

Support us By Sharing

यूनिफॉर्म पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

बहरावंडा खुर्द 19 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावंडा खुर्द में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूली विद्यार्थियों को ड्रेस वितरण कार्यक्रम किया गया।
संस्था के कार्यवाहक प्रधानचार्य मधु गोयल ने बताया की इस कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं तक के 151 में से 150 विद्यार्थियों को निःशुल्क पोशाक वितरण की गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पूर्व सरपंच रमेश गोयल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की राज्य सरकार की और से सरकारी विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यक्रम, निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म, निःशुल्क प्रवेश, निःशुल्क उच्च गुणवत्ता पूर्ण पोषाहार प्रतिदिन दिया जाता है, तो हमें अपने बच्चों का भविष्य व राज्य सरकार की योजनाओं को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालय के प्रति जागरूक होना चाहिए। यही नहीं वर्तमान समय में निजी विद्यालयों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों को परिणाम भी सर्वोत्तम रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादार कृर्षि से जुड़े हुए हैं तो शिक्षा के प्रति अधिक वहन व फिजूलखर्ची से बचना चाहिए। वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन कुलदीप गौत्तम ने किया।
इस कार्यक्रम के दौरान संस्थाप्रधान ने स्कूल के 10 व 12 बोर्ड परिणाम में सुधार व शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए बोर्ड कक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
पोशाक वितरण के दौरान इतिहास व्याख्याता कृष्ण मोहन गर्ग ने विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को समय रहते उनकी गतिविधियों की जानकारी रखकर नियमित पढ़ाई करने का आग्रह किया गया। इस दौरान विद्यालय के व्याख्याता अनूप कुलश्रेष्ठ, उमेश चैधरी, राजेश शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक दिनेश शर्मा, मुकेश राठौर, श्याम सिंह चैधरी, बलवीर मीणा, शोभा जांगिड़, मंजू चैधरी, प्रेम बैरवा, राधा विजय सहित समस्त अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!