निर्वाचन में नियुक्त कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने के लिए सुविधा केन्द्र बनाए
सवाई माधोपुर, 17 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संचालन नियम 1961 के नियम 18ए के तहत निर्वाचन में नियुक्त कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने के लिए सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं।
मतपत्र प्रकोष्ठ (पोस्टल बैलेट) प्रभारी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त स्थानीय जिलों के साथ-साथ अन्य जिलों के कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण स्थल शहीद रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय (दक्षिण परिसर) एवं पुलिस लाईन सवाई माधोपुर में सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों के निर्वाचन कार्यो में लगे कार्मिकों को क्रमशः विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी, बामनवास, सवाई माधोपुर एवं खण्डार के सुविधा केन्द्रों पर डाक मतपत्र के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और गरिमा के साथ 16 नवंबर से 19 नवंबर तक मतदान करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शहीद रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय (दक्षिण परिसर) में बनाए गए सुविधा केन्द्र पर विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के 150, बामनवास के 85, सवाई माधोपुर के 244 एवं खण्डार के 223 निर्वाचन कार्याे में लगे कार्मिकों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया गया। इसी प्रकार मतदान दलों के कार्मिक, पुलिस, होमगार्ड एवं फोरेस्ट गार्ड के लिए स्थापित सुविधा केन्द्र पुलिस लाईन सवाई माधोपुर में विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के 122, बामनवास के 69, सवाई माधोपुर के 164 एवं खण्डार के 91 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा डाक मतपत्र का प्रयोग किया जा रहा है।