बरौलीछार में ही मिल रही सुविधाएं, नवगठित सैड़ोंली ग्राम पंचायत में नही होना शामिल


पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सालिमपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए की गुहार

नदबई।पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सोहनलाल सिकरवार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने क्षेत्र के गांव सालिमपुर को बरौलीछार, ग्राम पंचायत में ही रखने व नवगठित सैड़ोंली ग्राम पंचायत में शामिल नही करने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। बाद में एसडीएम गंगाधर मीणा ने विभागीय उच्चाधिकारियों से चर्चा करते हुए ग्रामीणों की समस्या समाधान करने को कहा।
इससे पहले ग्रामीणों ने सालिमपुर से सैड़ोंली के बीच सडक नही होने व रेलवे अण्डरपास से होकर सालिमपुर से सैड़ोंली जाने पर महिला व बुजुर्ग से हादसे की आशंका जताई। वही, राजनीतिवश गांव सालिमपुर को नवगठित सैड़ोंली ग्राम पंचायत में शामिल करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। बाद में एसडीएम ने विभागीय उच्चाधिकारियों से चर्चा करते हुए ग्रामीणों की समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान उपसरपंच सुनील शर्मा, पूर्व उपसरपंच हीरालाल आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  रक्तदान करना मानव का सबसे बड़ा धर्म है: मांडल एसडीएम छोटूलाल शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now