बांसवाड़ा| धर्म नगरी लोढ़ी काशी-बांसवाड़ा में होली के बाद एकम से अमावस्या तक विभिन्न मंदिरों में परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले फागोत्सव कार्यक्रम में प्रदोष के दिन सायं साढ़े सात बजे महालक्ष्मी चौक स्थित श्री भगोरेश्वर महादेव मंदिर एवं चतुर्दशी पर श्री द्वारिकाधीश मंदिर पर फागोत्सव का आयोजन हुआ।
जिसमें फागोत्सव मण्डल अध्यक्ष किंकर कपिल जोशी,विनोद जोशी,अवधबिहारी भट्ट,गजेन्द्र पंड्या, अमृतलाल सनाड्य, विष्णु कंसारा, आकाश जोशी,केशव शर्मा,चन्द्रकांत कंसारा और माधव जोशी ने फाग भजन प्रस्तुत किये ।
कन्हैयालाल राव ने ढोलक, ललित जोशी ने मंजीरे और राजेन्द्र वैष्णब ने करताल पर संगत दी । भगोरेश्वर महादेव मंदिर पर पंच दशा नेमा महाजन समाज व श्री राधावल्लभ मण्डल एवं द्वारिकाधीश मंदिर पर पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ने आयोजन की व्यवस्था की।फागोत्सव का समापन आज
फाल्गुन अमावस्या, सोमवार, दिनांक 8 अप्रेल 2024, को सायं साढ़े सात बजे से दस बजे तक सुथारवाड़ा स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पर फागोत्सव आयोजन का समापन किया जाएगा ये जानकारी- किंकर कपिल जोशी ने दी।