नृत्य की लगी हौड़ भगवान संग गुलाल-अबीर व फूलों से खेली होली
भीलवाड़ा|शहर के शाम की सब्जी मंडी स्थित पूज्य झूलेलाल साहेब सनातन मंदिर में सत्यनारायण महिला मण्डल के तत्वावधान में क्षेत्रवासियों की ओर से आज फागोत्सव मनाया गया।
झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि होली में उड़े रे गुलाल, नंदलाल मेरे झूलेलाल, राधा संग खेले होली मेरे नंदलाल जैसे भजनों व आयोलाल-झूलेलाल बेड़ा ही पार जैसे भजनों व पंजडों पर थिरकती महिलाएं व युवतियां। रंग-बिरंगे परिधान धारण किए महिलाओं ने गुलाब के फूलों के साथ उत्साह और उमंग के साथ झूम-झूम के फागोत्सव मनाया।
मंदिर के पंडित दशरथ मेहता के अनुसार क्षेत्रवासियों ने इस अवसर के उपलक्ष में विभिन्न झांकियां भी सजाईं।
इस दौरान मंदिर के शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी, संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी व हरीश राजवानी सहित कई लोग मौजूद रहे।
फागोत्सव में अंजू शर्मा, सरोज कचौलिया, सविता विजयवर्गीय, चांदनी राठौड़, गायत्री विजयवर्गीय आदि कई लोगों ने गुलाल अबीर और फूलों से होली खेलकर सभी को बधाई दी।