शीतला माताजी मंदिर में मनाया फागोत्सव


कुशलगढ़| शुक्रवार,२१ मार्च, फाल्गुन कृष्ण सप्तमी के दिन परंपरागत फागोत्सव कार्यक्रम रात्रि आठ बजे कुम्हारवाड़ा स्थित श्री शीतला माताजी मंदिर में हुआ। फागोत्सव मण्डल अध्यक्ष विनोद जोशी, माधव जोशी, गजेन्द्र पंड्या, हरबंस नागर, किंकर कपिल जोशी, नंदकिशोर वैष्णव, हरगोविंद भावसार, विष्णु कंसारा, अशोक पालीवाल, चंद्रकांत कंसारा, केशव शर्मा,राजेन्द्र वैष्णव व सुशील त्रिवेदी ने फाग भजन प्रस्तुत किये। राजू भाई डबगर ने ढोलक, दीपक भावसार ने मंजीरे व मोहित जायसवाल ने करताल पर संगत दी। आयोजन में बड़ी संख्या में माताओं बहनों एवं श्रद्धालु भक्तजनों की उपस्थिति रही ।
आयोजन की व्यवस्था घाटोलिया परिवार ने की । फागोत्सव आज
22.03.2025,अष्टमी, शुक्रवार रात्रि 8 से 11.00 श्री कालिका माताजी मन्दिर, कंसारवाड़ा, बांसवाड़ा। ये जानकारी किंकर कपिल जोशी 941426669 सचिव : फागोत्सव मण्डल, बांसवाड़ा ने दी।


यह भी पढ़ें :  चलती ट्रेन से गिरकर यात्री घायल, उतरने की हड़बड़ाहट में हुआ हादसा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now