
फागोत्सव का आगाज, रोपा होली का डांडा
बहरावंडा खुर्द 24 फरवरी। कस्बे स्थित न्यू कॉलोनी में दशहरा मैदान स्थित होलिका दहन स्थल पर शनिवार को होलिका रोपण पूर्णिमा के मौके पर ग्राम पंचायत व ग्राम वासियों के तत्वावधान में विधिविधान पूर्वक होली का डांडा रोपा गया। इस दौरान गांव गुरु पंडित मुरारी लाल शर्मा ने विधि विधान मंत्रोच्चार कर होली के डांडा का पूजन किया गया।
कस्बे के ग्रामीण गिर्राज बाला ने बताया कि डांडा रोपण के साथ ही कस्बे में फाल्गुन और होली के गीतों की बयार शुरू हो गई। इस दौरान गुलशन हरिजन, हनुमान चैधरी, हनुमान सैन, रामजीलाल सैनी, मोहन चैधरी सहित पंचायत के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।