नोगामा, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। 5 जनवरी को चोरों द्वारा अंबा माता मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर समवशरण मंदिर आदि में ताले तोड़कर चांदी के मुकुट सोने का हार एवं समवशरण मंदिर से चांदी की थालियां चांदी के बड़े कलश चांदी के बड़े ऋरी एवं भंडार पेटी से नगद राशि चोरी की गई मंदिर जी के सीसी फुटेज से तीन चोर दिख रहे हैं जो कंबल ओढ़ के आए हैं उनके द्वारा लोहे के दरवाजे तोड़ दिए गए हैं इस संबंध में पुलिस विभाग को पूरी फुटेज उपलब्ध कराई गई है नौगामा नगर में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए जन आक्रोश फैला हुआ है परंतु अभी तक चोरों का पता नहीं लगा एवं दिनांक 8 जनवरी को दिनदहाड़े बस स्टैंड स्थित गणेश मंदिर की में भी चोरों द्वारा दो चांदी की छत्र चुरा लिए गए आए दिन चोरियां बढ़ती जा रही है एवं प्रशासन द्वारा सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है इस हेतु आज सर्व समाज द्वारा विशाल रैली नौगामा नगर के विभिन्न भागों से भ्रमण करती हुई उपखंड कार्यालय बागीदौरा द्वारा पहुंची जहां पर तहसीलदार को मुख्यमंत्री गृहमंत्री पुलिस महानिदेशक जिलाधीश महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम ज्ञापन दिया एवं शीघ्र ही चोरों को पकड़ने के लिए निवेदन किया एवं साथी सर्व समाज द्वारा 13 तारीख तक चोरी का खुलासा नहीं होने पर संपूर्ण नगर को बंद कर चक्का जाम अल्टीमेटम दिया है। इस अवसर पर तहसीलदारने सभी को आशस्वस्थ करते हुए कहा कि आपकी भावना को हम समझते हैं एवं हम राज्य सरकार को इस संबंध में सूचना प्रेषित कर रहे हैं।